हाइलाइट्स
-
एमबीबीएस छात्र के पिता ने पास आया पाक से ठग का कॉल
-
रेप केस में फंसने की बात कर मांग रहा था एक लाख रु.
-
मेडिकल छात्र के पिता ने दिखाई जागरुकता और ठगी से बचे
Sagar News: सायबर ठग भोले-भाले लोगों को ठगने के नये-नये तरीके आजमा रहे हैं। अब देखिए ना एक एमबीबीएस छात्र के पिता को ठग ने फोन किया और बोला कि मैं गोपालगंज थाना प्रभारी बोल रहा हूं।
तुम्हारे बेटे को कुछ लड़कों के साथ रेप केस में पकड़ा है। उस पर पुलिस कार्रवाई ना हो और भविष्य खराब ना हो, इसलिए तत्काल एक लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दो।
यह पूरा बाकया, सागर (Sagar News) के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे देवास के छात्र के पिता के साथ हुआ। गनीमत रही कि उन्होंने जागरुकता दिखाई और ठगी से बच गए।
अचानक ठग के फोन से एमबीबीएस छात्र का पिता घबरा गया
सामान्य सी बात है, इस तरह का कोई फोन अचानक आपके पास आ जाए तो टेंशन हो जाती है।
बीएमसी सागर (Sagar News) के एमबीबीएस छात्र के पिता भी घबरा गए और उन्होंने तत्काल बेटे को फोल लगाया, लेकिन उसने भी फोन रिसीव नहीं किया और बेचैनी और बढ़ गए।
मन में तरह-तरह ख्याल आने लगे। इसके बाद छात्र के पिता ने बीएमसी (बुदेलखंड मेडिकल कॉलेज ) प्रबंधन से संपर्क किया और बेटे से बात की।
राहत की सांस लेते हुए पिता ने बेटे का हालचाल पूछा और फिर पूरी कहानी (Sagar News) उसे बताई।
बीएमसी प्रबंधन ने यह बताया
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉ. उमेश पटेल ने बताया कि देवास निवासी देवांश पिता मुकुंद साकोरिकर सागर (Sagar News) में रहकर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 2023 बैच में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है।
उनके पिता मुकुंद साकोरिकर देवास में एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते हैं। गुरुवार को एमबीबीएस के छात्र देवांश के पिता मुकुंद को अज्ञात नंबर से कॉल आया।
ठग ने कहा- एक लाख रुपए फोन पे पर तत्काल ट्रांसफर कर दो
उन्होंने रिसीव किया तो ठग ने कहा कि मैं गोपालगंज थाना प्रभारी बोल रहा हूं। आपके बेटे को रेप केस में कुछ लड़कों के साथ पकड़ा है।
उसके साथ काफी ज्यादा मारपीट हो गई है। वह घायल हुआ है और बात नहीं कर पा रहा है।
लेकिन पिता मुकुंद ने बेटे से बात करने की बात कही तो ठग ने अपने दूसरे साथी से बात कराई।
कॉल पर सिर्फ इतनी आवाज आई की पापा मुझे बचा लो।
जिसके बाद ठग ने कहा कि बेटे पर पुलिस कार्रवाई ना हो, मीडिया में खबर ना दूं और उसका भविष्य खराब ना हो तो इसके लिए 1 लाख रुपए फोन-पे पर तत्काल ट्रांसफर कर दो। इसके बाद ठग ने फोन काट दिया।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: पत्नी से विवाद के बाद पति ने खुद को लगाई आग, मौत; NGO में प्रोग्राम मैनेजर के पद पर था कार्यरत
बेटे ने फोन रिसीव नहीं किया तो घबरा गए पिता
ठग का फोन कटते ही घबराए पिता मुकुंद ने तत्काल बेटे देवांश को सागर (Sagar News) फोन किया। लेकिन उसने रिसीव नहीं किया।
जिस कारण पिता और घबरा गए। तभी उन्होंने बीएमसी प्रबंधन सागर (Sagar News) से संपर्क किया और घटनाक्रम की जानकारी दी।
ये खबर भी पढ़ें: Top MP News Today: नर्मदापुरम में दो नर्सिंग होम को बंद करने का आदेश जारी, RGPV के पूर्व कुलपति भगोड़ा घोषित, पुलिस ने 3000 रुपए रखा इनाम
बीएमसी प्रबंधन ने तत्काल देवांस की बात पिता से कराई
मामले की सूचना मिलते ही बीएमसी प्रबंधन सागर (Sagar News) हरकत में आया। तत्काल कॉलेज में देवांश को तलाशा, तो वह क्लास रूम में बैठकर पढ़ाई करता मिला।
जिसके बाद प्रबंधन ने देवांश की पिता से बात कराई। बेटे से बात करने के बाद पिता ने राहत की सांस ली।
बीएमसी सागर (Sagar News) के मीडिया प्रभारी उमेश पटेल ने बताया कि मामले में उक्त नंबर धारक की शिकायत पुलिस में की जा रही है। बताते हैं उक्त फोन कॉल पाकिस्तान से आया था।