Sagar News: बीजेपी विधायक बृजबिहारी पटेरिया की बेटी से मारपीट, चचेरे भाई पर आरोप, मामला दर्ज

Sagar News: सागर जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां देवरी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक बृजबिहारी पटेरिया की बेटी से मारपीट की गई।

Sagar News: बीजेपी विधायक बृजबिहारी पटेरिया की बेटी से मारपीट, चचेरे भाई पर आरोप, मामला दर्ज

Sagar News: सागर जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां देवरी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक बृजबिहारी पटेरिया की बेटी से मारपीट की गई। आरोप विधायक के भतीजे पर लगा है। आरोपी ने घर में घुसकर अपनी चचेरी बहन को पीटा। विधायक बृजबिहारी पटेरिया बेटी को लेकर एसडीओपी ऑफिस पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घर में घुसकर भाजपा विधायक की बेटी को पीटा

विधायक बृजबिहारी की बेटी प्रियंका पटेरिया के साथ मारपीट की घटना गुरुवार की है। प्रियंका ने कहा कि बिजौरा गांव में उनका घर है। वह अपने घर पर थीं। सुबह करीब 9 बजे उनके भाई व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनीत पटेरिया और उनके बेटा कुशाल घर में घुस गए। आरोपियों अपशब्दों का उपयोग किया और मेरे साथ मारपीट की, जिसके बाद मैंने उन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें:MP DA Hike: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, नए साल में बढ़ेगा 3 फीसदी महंगाई भत्ता

जान से मारने की दी धमकी

प्रियंका ने कहा कि किसी तरह घर से बाहर निकलकर आई, तो आरोपियों ने गला पकड़ लिया। जान से मारने का प्रयास किया। धमकी दी कि इतना घूम रही हो। अगर अब दिखाई दी तो मार डालेंगे।

विधायक की बेटी ने कहा, 'उनके पिता काम के चलते भोपाल जाते हैं। पिता के नहीं होने पर वह क्षेत्र के लोगों से मिलती हैं। साथ ही विकास कार्यों का जायजा लेती है। इस वजह से विपक्षी उन्हें निशाना बना रहे हैं।'

यह भी पढ़ें:खंडवा में मशाल जुलूस में भगदड़, 50 से ज्यादा लोग झुलसे, 12 की हालत गंभीर

पुलिस ने मामला दर्ज किया

बेटी के साथ मारपीट की सूचना पर बृजबिहारी पटेरिया घर पहुंचे। फिर बेटी को लेकर एसडीओपी ऑफिस पहुंचे। पीड़िता ने अपने चचेरे भाई विनीत और उनके बेटे कुशाल पर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने उनका मेडिकल परीक्षण कराया और 296,331,(1) 115( 2) 118 (2) 351/3 3(5) सहित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article