sagar marriage father death :शादी से लौटी मातम की बारात,लापरवाही के चलते हुई बारातियों की मौत, कई घायल

शादी से लौटी मातम की बारात,लापरवाही के चलते हुई बारातियों की मौत, कई घायल sagar big accident: procession of mourning returned from marriage, many injured neet

sagar marriage father death :शादी से लौटी मातम की बारात,लापरवाही के चलते हुई बारातियों की मौत, कई घायल

सागर के केसली थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा-झिरिया के बीच बारातियों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी खंती में जा गिरा। दुर्घटना में वाहन में सवार दूल्हे के पिता समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 15 लोग घायल हुए है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।sagar marriage father death

पुलिस के अनुसार ग्राम झिरिया निवासी रामसिंह अहिरवार के बेटे मुकेश अहिरवार की शादी है। मंगलवार को झिरिया से ग्राम निमोन पड़वार बारात जा रही थी। बारात में पिकअप वाहन जा रहा था। जिसमें दूल्हे के पिता समेत 20 बाराती सवार थे। निमोन पड़वार जाते समय रास्ते में सेमरा के पास अचानक पिकअप अनियंत्रित हो गया। ड्राइवर जब तक वाहन को संभालता वह सड़क किनारे बनी खंती में जा गिरा। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीर मौके पर पहुंचे और वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकाला। दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 15 बाराती घायल हुए हैं। सूचना पर केसली थाना पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।sagar marriage father death

केसली थाना प्रभारी कृपाल मार्को ने बताया कि बारात लेकर जा रहा पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। घटना में दूल्हे के पिता रामसिंग पुत्र परसादी अहिरवार उम्र 65 साल और गोलू पुत्र हरिसिंग अहिरवार उम्र 17 साल दोनों निवासी झिरिया की मौत हुई है। वहीं करीब 15 बाराती घायल हुए है। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।sagar marriage father death

घटना में आप स्पष्ट देख सकते हैं कि यहां पिकअप जैसे वाहनो पर खड़े होकर लोग जाते हैं ।जबकि मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार यह अपराध है कि आप माल-लोडर वाहनों में भरकर लोग ले जायें।sagar marriage father death

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article