Sagar ASI News : बीजेपी नेता के भाई ने ASI का किया अपहरण! गाड़ी का हॉर्न बजाने से रोका था एएसआई ने

Sagar ASI News : बीजेपी नेता के भाई ने ASI का किया अपहरण! गाड़ी का हॉर्न बजाने से रोका था एएसआई ने sagar-asi-news-bjp-leaders-brother-kidnaps-asi-asi-stopped-him-from-blowing-horn-pds

Sagar ASI News : बीजेपी नेता के भाई ने ASI का किया अपहरण! गाड़ी का हॉर्न बजाने से रोका था एएसआई ने

सागर। Sagar ASI News सागर से एक बड़ा अजीब मामला सामने आया है जहां mp breaking एक बीजेपी नेता के sagar news भाई ने एएसआई ASI का अपहरण कर लिया है। जी हां घटना सागर के गौरझामर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां एक भाजपा नेता  BJP के गाड़ी में हार्न चलाने को लेकर मना करने पर एएसआई को आरोपी गाड़ी में बिठा ले गए।

आखिर क्या था मामला —

प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई रामलाल अहिरवार गौरझामर थाने में पदस्थ हैं। वे गौरझामर बस स्टैंड पर अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। तभी एक फोर व्हीलर लिए चंद्रहास उर्फ हल्लू दांगी बार—बार पुलिस का सायरन वाला हार्न बजाते हुए चला जा रहा था। जिसके बाद एएसआई अहिरवार ने दांगी के ऐसा करने से रोका तो वह विवाद करने लगा। इसी बीच एएसआई अहिरवार को उठा कर उसने गाड़ी में बिठा लिया और अपने साथ ले गया। उसी समय अन्य पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद थे। पूरा वाक्या देखकर पुलिस कर्मियों ने गाड़ी का पीछा किया। आरोपी एएसआई अहिरवार को बरकोटी गांव तक अपने साथ ले गया। जहां उसने एएसआई के साथ मारपीट भी की। जिसके बाद उन्हें छोड़कर कर वह भाग गया। जिसके बाद वे पीछे से आ रहे पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए और एएसआई को बचा लिया।

मामला दर्ज किया —
घटना के बाद पुलिस बल ने वापस आकर मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई अहिरवार की शिकायत पर आरोपी हल्लू उर्फ चंद्रहास के खिलाफ धारा 353, 186, 332, 365 और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

क्या कहना है पुलिस का —

घटना की जानकारी देते हुए गौरझामर थाना प्रभारी बृजमोहन कुशवाहा ने मीडिया को बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद आरोपी की तलाश की जा रही है। साथ ही कुशवाहा का ये भी कहना है कि बरकोटी निवासी आरोपी शराब का आदी है। आरोपी के परिवार में बसों का व्यवसाय है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article