Sagar Accident News : ट्रक-कार की भीषण टक्कर में तीन की मौत, ट्रक ड्राइवर वाहन लेकर फरार

सागर। शहर के बांदरी क्षेत्र Sagar Accident News में बीती रात ट्रक और कार की भीषण टक्कर के चलते एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जिसमें तीन युवकों को मौत हो गई है। घटना बांदरी के पास कृषि उपज मंडी के पास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बांदरी निवासी 24 वर्षीय आमिर खान उर्फ डब्बू, 23 वर्षीय सुरेंद्र लोधी, और 22 वर्षीय वकील खान देरा रात ढाबे से खाना खाकर सागर लौट रहे थे।
जिसके बाद कृषि उपज मंडी बांदरी के पास ट्रक से उनकी कार की इतनी भीषण टक्कर हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे से ट्रक ड्रायवर वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।