सागर। मध्य प्रदेश के सागर में बीसवीं शताब्दी के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मनीषी डॉ. हरीसिंह गौर की जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के दूसरे दिन शुक्रवार को नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि डॉ. हरीसिंह गौर जी का योगदान अमूल्य है, हम सब उनके ऋणी हैं। हर नागरिक में अत्याधिक उत्साह है। घर-घर में दीप प्रज्ज्वलन, रंगोली, विद्युत सज्जा, आतिशबाजी के साथ गौर जयंती भव्य रूप में मनाई जाएगी। बता दें कि डॉ. हरि सिंह गौर जयंती समारोह के लिए बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण पहुंच रहे हैं। जो कार्यक्रम स्थल सागर के तीन बत्ती पर प्रस्तुति देंगे। वहीं 26 नवंबर के दिन ही सागर में सिटी स्टेडियम सागर का लोकार्पण भी सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा। गौरव दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के दूसरे दिन सागर में तीन किमी लंबी गौर रैली का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 10 हजार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सांसद राजबहादुर सिंह और कलेक्टर दीपक आर्य ने भी इस दौरान साइकिल चलाई।