SAFAI KARMCHARI MASS RESIGNATION: कर्मचारियों ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा

रायपुर: राजधानी से बड़ी खबर है जहां सफाई कर्मचारी आज प्रशासन को सामूहिक इस्तीफा सौपेंगे।कर्मचारियों की मांग है कि नियमितीकरण किया जाए।गौरतलब हो अपनी इस मांग को लेकर 7 मार्च से अनिश्चितकालिन धरने पर कर्मचारी बैठे हैं।वहीं कर्मचारियों का कहना है यदि इस्तीफा स्वीकार नही किया जा रहा तो सफाई कर्मचारियों के इक्षा मृत्यु करने की अनुमति दें।SAFAI KARMCHARI MASS RESIGNATION
मामला विस्तार से
छत्तीसगढ़ में अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी संघ ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि आज वे सभी कर्मचारी अपना सामूहिक इस्तीफा प्रशासन को सौंप देंगे। सफाई कर्मचारी बीते 7 मार्च से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी संघ की मांग है कि उन्हे पूर्णकालिक एवं नियमित किया जाए, आज स्कूल खुलने क बाद ही उन्होंने अपने नियमिती करण की मांग को लेकर अपना अभियान तेज कर दिया है। बता दें कि सफाई कर्मचारी सामूहिक इस्तीफे के जरिए दबाव बनाने की रणनीति बनाई है। अब देखना यह होगा कि उनके इस कदम का सरकार पर क्या प्रभाव पड़ता है।SAFAI KARMCHARI MASS RESIGNATION
0 Comments