हाइलाइट्स
-
टिकट कटने को लेकर छलका साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का बयान
-
पीएम मोदी को शायद मेरे शब्द पसंद नहीं आए: प्रज्ञा ठाकुर
-
मेरी सोच सालों में परिपक्व हुई है इसे में बदल नहीं सकती
Sadhvi Pragya Thakur: बीजेपी कैंडिडेट की पहली सूची में एमपी में भोपाल से साध्वी प्रज्ञा का टिकट काट दिया है. भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी ने आलोक शर्मा को टिकट दिया है. साध्वी का टिकट कटने के बाद दर्द छलका है. उन्होंने इसको लेकर अपने बयान में कहा कि शायद पीएम मोदी को मेरे कुछ शब्द पसंद नहीं आए.
प्रज्ञा ठाकुर ने मीडिया पर फोड़ा ठीकरा
टिकट कटने के साध्वी प्रज्ञा ने अपने बयान को सही बताते हुए कहा की आप लोगों ने 5 साल में जितनी टीआरपी बटोरनी थी बटोर ली. मेरे बयान गलत नहीं था आप लोगों ने गलत तरीके से पेश किया है. मैं अब मीडिया से बात नहीं करूंगी.
नाथूराम गोडसे पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने दिया था बयान
2019 में भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोड़से को देश भक्त कहा था. इस बयान की देशभर में आलोचना हुई थी. पीएम मोदी ने भी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर नाराजगी जाहिर की थी. पीएम मोदी ने साध्वी प्रज्ञा के लिए कहा था कि ‘मैं उन्हें दिल से माफ नहीं कर पाऊंगा.
अपने बयान पर अब भी कायम हैं प्रज्ञा ठाकुर
बीजेपी ने इस बार प्रज्ञा ठाकुर को टिकट नहीं दिया. टिकट कटने पर प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) ने कहा कि मैंने अपने बयान के लिए पीएम से माफी मांग ली थी. लेकिन कांग्रेस को मेरा बयान खटकता है. वह मेरी आड़ लेकर मोदी जी पर हमला करते रहे हैं. प्रज्ञा ठाकुर ने अपने बयान पर काबू रहते हुए यह भी कहा कि पीएम मोदी की राय मुझ से अलग हो सकती है. शायद उन्हें मेरे बयान से ठेस पहुंची हो. लेकिन मैंने जो कुछ भी कहा वह मेरी सोच पर आधारित था जो वर्षों में परिपक्व हुई. मैं इसे बदल नहीं सकती.
इन मामलों में विवादित रहीं हैं प्रज्ञा ठाकुर
प्रज्ञा ठाकुर का विवादों से पुराना नाता रहा है. नाथुराम गोड़से को देशभक्त बताने का बयान प्रज्ञा ठाकुर ने संसद भवन में दिया था. इसके साथ ही वे शहीद हेमंत करकरे को देशभक्त मानने से इनकार किया था. इसका भी काफी विरोध हुआ था.विरोध के बाद सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने अपने बयान को वापस लिया और हेमंत करकरे को शहीद स्वीकार किया. बता दें हेमंत करकरे मुंबई हमले में शहीद हुए थे. उन्होंने मालेगांव बम धमाका मामले में प्रज्ञा ठाकुर को गिरफ्तार किया था. साध्वी प्रज्ञा ने एक बार कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को आतंकवादी बताया था. इस बयान को लेकर कांग्रेस ने प्रज्ञा ठाकुर का जमकर विरोध किया.
लोगों से की थी घरों में हथियार रखने की अपील
साध्वी प्रज्ञा ने कर्नाटक में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अपने घरों में हथियार रखो और कुछ नहीं तो सब्जी काटने वाला चाकू जरा तेज रखो, पता नहीं कब कैसा मौका आए. क्या स्थित पैदा हो की आपको इसकी जरूरत पड़ जाए. प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान को लेकर भी विवाद हुआ था.