डीग Rajasthan News Update: इस वक्त की बड़ी खबर राजस्थान के डीग से सामने आ रही है जहां पर साधु संत समाज का खनन के संबंध में विरोध कर रहे साधु विजय दास ने आत्मदाह कर लिया था। जिसके बाद इलाज के दौरान उनके दम तोड़ने की खबर सामने आई है।
घटना के बाद से चल रहा था विरोध
बताया जा रहा है कि, साधु संत समाज का खनन के संबंध में आंदोलन भरतपुर ज़िले में चल रहा था। इसी संबंध में साधु विजय दास ने आत्मदाह कर लिया था। पहले ये RBM भरतपुर में भर्ती थे, फिर जयपुर रेफर किया गया फिर बेहतर इलाज के लिए इन्हें सफदरजंग दिल्ली लाया गया था। यहां पर आज रात 2:30 बजे के करीब इनका निधन हो गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को बरसाने में इनके धाम में ले जाया जाएगा।
अधिसूचना होगी जारी
आपको बताते चलें कि, साधुओं ने अपना विरोध (पत्थर खनन पर) समाप्त कर दिया है। राज्य सरकार अगले 15 दिनों में इसे वन क्षेत्र घोषित करने के लिए एक अधिसूचना जारी करेगी। यहां पर खनन को लेकर विरोध जारी था।