12th पास करने के बाद बच्चों और उनके parents के सामने सबसे बड़ी समस्या आती है कि अब कोन से collage में एडमिशन ले इसके लिए Students और उनके parents कई कॉलेज के चक्कर लगा कर अपना वक़्त बर्वाद करते रहते है फिर भी वो निर्णय नहीं ले पते कि कोनसा collage उनके लिए बेस्ट रहेगा।
अगर ऐसा हो कि शहर के सभी बेस्ट collage आपके एक ही जगह मिल जाए जिससे कि आपको भटकना न पड़े। तो कितनी आसानी हो जाएगी।
जी हाँ Ranikamlapati Railway Station पर होने जा रहा है शहर का सबसे बड़ा Education Fair जंहा आपको मिलेंगे शहर के 20
Top Collage और expart की राय जिससे आपके मन में चल सारे प्रश्नो के हल आपको मिल सकेंगे ।
visit कीजिए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के एयर कॉन्कर्स पर और हिस्सा बनइए शहर के सबसे बड़े Education Fair का यंहा आकर आप अपने सारे daute clear करें और बेहतर भविष्य की शुरुआत करें।