Sachin Tendulkar: ब्रांड रिसर्च के अनुसार महान बल्लेबाज ट्विटर पर 50 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल..

Sachin Tendulkar: ब्रांड रिसर्च के अनुसार महान बल्लेबाज ट्विटर पर 50 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल.. Sachin Tendulkar: The legendary batsman among the 50 most influential people on Twitter according to Brand Research.

Sachin Tendulkar: ब्रांड रिसर्च के अनुसार महान बल्लेबाज ट्विटर पर 50 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल..

मुंबई। कंज्यूमर इंटेलिजेंस कंपनी ब्रांडवाच की वार्षिक शोध के अनुसार भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस साल ट्विटर पर 50 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल हैं। दायें हाथ के महान बल्लेबाज तेंदुलकर को 50 प्रभावशाली लोगों की सूची में अमेरिकी अभिनेताओं ड्वेन जॉनसन और लियोनार्डो डि कैपरियो तथा अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा से ऊपर जगह मिली है।

अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट इस सूची में पहले नंबर पर हैं जबकि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे स्थान पर हैं। शोध में तेंदुलकर को इस सूची में शामिल करने के लिए उनके ‘‘वंचित तबके के लोगों के लिए सराहनीय काम, उनके लिए आवाज उठाने और उचित अभियानों के लिए आगे रहने, उनके काम के बाद उनके प्रेरित प्रशंसकों और उनके साझेदार ब्रांड के प्रासंगिक प्रभावशाली अभियानों’’ का हवाला दिया गया।

राज्यसभा के भी सदस्य पूर्व भारतीय कप्तान तेंदुलकर एक दशक से अधिक समय से यूनिसेफ से जुड़े रहे हैं और 2013 में उन्हें दक्षिण एशिया का दूत नियुक्त किया गया। तेंदुलकर ने ग्रामीण और शहरी भारत दोनों जगह स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल के क्षेत्रों में कई पहल का समर्थन किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article