Sachin Tendulkar Marathi Movie: दिग्गज क्रिकेटर तेंदुलकर ने की मराठी फिल्म ‘‘बाइपन भारी देवा’’ की घोषणा, महिला दिवस पर बेस्ड

Sachin Tendulkar Marathi Movie: दिग्गज क्रिकेटर तेंदुलकर ने की मराठी फिल्म ‘‘बाइपन भारी देवा’’ की घोषणा, महिला दिवस पर बेस्ड

मुंबई । Sachin Tendulkar Marathi Movie  दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को घोषणा की कि मराठी फिल्म ‘‘बाइपन भारी देवा’’ 30 जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, तेंदुलकर ने सोशल मीडिया का रुख करते हुए जिओ स्टूडियो की आगामी फिल्म का पोस्टर साझा किया। यह फिल्म नारीत्व पर आधारित है।

 

इन कलाकारों ने फिल्म में निभाई भूमिका

फिल्म में रोहिणी हट्टंगड़ी, वंदना गुप्ते, सुकन्या माने, शिल्पा नवलकर, सुचित्रा बांदेकर और दीपा परब आदि प्रमुख भूमिका में हैं। इसका निर्देशन केदार शिंदे ने किया है। तेंदुलकर ने कहा कि फिल्म में महिलाओं से जुड़े विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया है। क्रिकेटर ने ट्वीट किया, “हमें हमेशा उन महिलाओं का सम्मान करना चाहिए जो एक मां, बहन, पत्नी और बेटी के रूप में नारीत्व को अपनाते हुए लगातार आगे बढ़ रही हैं। मैंने अपने जीवन में उनके ‘करिश्मे’ का अनुभव किया है। अब आप भी 30 जून को फिल्म ‘‘बाइपन भारी देवा’’ देखकर इसका अनुभव कर सकते हैं।”

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password