Sachin Tendulkar In Sehore: आज सीहोर पहुंचेंगे सचिन तेंदुलकर, ग्राम लडकुई में बच्चों से करेंगे मुलाकात

Sachin Tendulkar In Sehore: आज सीहोर पहुंचेंगे सचिन तेंदुलकर, ग्राम लडकुई में बच्चों से करेंगे मुलाकातSachin Tendulkar In Sehore: Sachin Tendulkar will reach Sehore today, will meet children in village Ladkui

Sachin Tendulkar In Sehore: आज सीहोर पहुंचेंगे सचिन तेंदुलकर, ग्राम लडकुई में बच्चों से करेंगे मुलाकात

सीहोर। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज दोपहर 3 बजे सीहोर के लाडकुई ग्राम पहुंचेंगे, यहां वह एनजीओ के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और बच्चों से मुलाकात करेंगे। अभी वह देवास में हैं। सूत्रों के मुताबिक पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज सुबह इंदौर पहुंचे जहां धनतलाव घाट पर जाम के चलते रूट बदलकर वह नेमावर के लिए रवाना हुए हैं। उनके आगमन को लेकर प्रशासन की भी पूरी तैयारी है। प्रदेश के हर कोने में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। वहीं महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज सलकपुर में विजयासन माता के दर्शन भी करेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article