Sachin Tendulkar Fraud Case: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर भारतीय क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को गुस्सा आया है जहां पर फेक विज्ञापन में उनकी आवाज और फोटो का इस्तेमाल किया गया। इसे लेकर साइबर सेल में क्रिकेटर ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
जाने क्या है पूरा मामला
यहां पर मामले की बात की जाए तो, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की तरफ से शिकायत में बात कही गई कि, एक फर्जी विज्ञापन इंटरनेट पर वायरल हो रहा था जिसमें एक फेक एडवर्टाइजमेंट में सचिन का नाम, फोटो और आवाज का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं विज्ञापन में लिखा गया कि, प्रोडक्ट को खुद सचिन ने रिकमेंड किया है। इसके जरिए लोगों से ठगी कि जा रही है। सचिन ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है।
मामले में कार्रवाई जारी
आपको बताते चले कि, इस मामले में सचिन की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में IPC की धाराओं 420, 465 और 500 के तहत मामला दर्ज किया है। इसमें धोखाधड़ी, जालसाजी और IT अधिनियम की संबंधित धाराएं शामिल की गई है। इस मामले में जांच -पड़ताल शुरू की गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us