सचिन ने 14 साल बाद किया खुलासा, शोएब अख्तर की गेंद पर टूट गई थी पसली, 4 महीने तक नहीं चला था पता

सचिन ने 14 साल बाद किया खुलासा, शोएब अख्तर की गेंद पर टूट गई थी पसली, 4 महीने तक नहीं चला था पता

Sachin Tendulkar

नई दिल्ली। क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां अक्सर खिलाड़ी चोटिल होते रहते हैं। दुनिया में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी अपने करियर में कई बार चोटिल हुए हैं। 1999 के बाद सचिन अक्सर चोटिल हो जाते थे। 1999 में पीठ में क्रैंप, 2001 में टखने में फ्रैक्चर और खतरनाक टेनिस एल्बो जैसी चोटें है, जिसका सामना सचिन को अपने 24 साल के लंबे करियर में करना पड़ा। लेकिन एक चोट ऐसी भी थी, जिसके बारे में सचिन को करीब 4 महीने बाद पता चला।

खुलासे में सचिन ने क्या कहा?

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस चोट का खुलासा करते हुए कहा कि वर्ष 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में वो चोटिल हो गए थे, मगर वो लगातार खेलते रहे। लेकिन 4 महीने बाद उन्हें पता चला कि उनकी एक पसली टूटी हुई है। दरअसल, पाकिस्तानी टीम 2007 में 5 वनडे और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारत आई थी। पहले मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब की पहली गेंद सचिन तेंदुलकर के पसली पर लगी। लेकिन वो लगातार खेलते रहे। हालांकि सचिन ने खुलासा करते हुए कहा कि वो काफी दर्दनाक था। मैं उसे चोट के कारण दो महीने तक पेट के बल सो नहीं पाया था।

चोट लगने के बाद लगातार खेलते रहे सचिन

तेंदुलकर इस चोट के बाद लगातार खेलते रहे। उन्होंने चेस्ट गार्ड लगाकर बाकी के बचे हुए मैच को खेला। इतना ही नहीं इसके बाद सचिन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए। जहां उन्होंने पूरी सीरीज खेली। इसके बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका सीरीज खेल रहे थे। लेकिन सीरीज खत्म होने से पहले ही उन्हें कमर में चोट लग गई। उन्हें भारत लौटना पड़ा। यहां आने के बाद सचिन ने पूरे शरीर का स्कैन करवाया। तब जाकर उन्हें पता चला कि उनकी एक पसली पहले से ही टूटी हुई है।

तब उन्हें याद आया कि भारत-पाक मैच में उन्हें जो चोट लगी थी, उसमें उनकी पसली टूट गई थी। इतने सालों के बाद अब सचिन ने इसका खुलासा किया है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password