Sachin Pilot Statement: 32 सलाखों के पीछे बिना हड्डी की जो जीभ उसे करे संतुलित, विधायक पायलट का बयान चर्चा में

कांग्रेस नेता सचिन पायलट का तीखा बयान सीएम अशोक गहलोत को लेकर सामने आ रहा है जिसमें वे लगातार बयान दे रहे है।

Sachin Pilot Statement: 32 सलाखों के पीछे बिना हड्डी की जो जीभ उसे करे संतुलित, विधायक पायलट का बयान चर्चा में

Sachin Pilot Statement: इस वक्त की बड़ी खबर राजस्थान के जयपुर से सामने आ रही है जहां पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट का तीखा बयान सीएम अशोक गहलोत को लेकर सामने आ रहा है जिसमें वे लगातार बयान दे रहे है।

मेरे पिताजी ने सिखाया है- पायलट

यहां पर कांग्रेस MLA सचिन पायलट ने कहा कि, 32 सलाखों के पीछे बिना हड्डी की जो जीभ है उसे संतुलित करना बहुत जरूरी होता है। मुंह से निकली हुई बात कभी वापिस नहीं आती। राजनीति में मैंने मेरे स्वर्गीय पिताजी से बहुत कुछ सीखा है और राजनीति के अखाड़े में बड़े-बड़ों को पटखनी देते हुए देखा है।

किसी पर व्यक्तिगत आरोप नहीं

कांग्रेस MLA सचिन पायलट ने कहा कि, चुनाव आते हैं, हम एक दूसरे का विरोध करते हैं मगर विरोध मुद्दों पर होना चाहिए। पिछले 5 दिनों में मैंने जो भाषण दिए, वो आप सभी के मुद्दों हैं। वो किसी पर व्यक्तिगत आरोप नहीं हैं। व्यक्तिगत आलोचना, गाली-गलौज करना, कठोर शब्द बोलना बहुत आसान है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article