/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-130-1.jpg)
जयपुर। Sachin Pilot Protest राजनीतिक गलियारे में सत्ता को लेकर उठापटक की खबरें तो आम है लेकिन इन दिनों राजस्थान की राजनीति में बवाल मचने की सुर्खियां तेज होने लगी है जहां पर राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ( Sachin Piolet) ने खिलाफी अभियान शुरू कर दिया है। जिसके चलते आज जयपुर के शहीद स्मारक पर अनशन शुरू कर दिया है।
गांधीवादी अवतार को लेकर उतरे पायलट
यहां पर धरने के दौरान पायलट अनशन के दौरान मंच पर ‘गांधीवादी अवतार’ में अकेले बैठे दिखाई दे रहे हैं जहां पर उन्होने पिछली वसुंधरा राजे सरकार के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार घोटालों की जांच नहीं करवाने को लेकर सीएम अशोक गहलोत पर आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं पायलट अनशम के लिए मंच पर लगे पोस्टरों में सिर्फ महात्मा गांधी की फोटो लगी है और राहुल गांधी से लेकर सोनिया-प्रियंका गांधी सभी की फोटो नदारद है। जिससे अनुमान सामने आ रहा है कि, वे पार्टी बदल सकते है। कांग्रेस का सिंबल भी नहीं लगाया गया है. मंच पर गांधी की तस्वीर के साथ ही बापू का प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो…’बजाया जा रहा है और पायलट मौन धारण किए हुए बैठे हैं. इसके अलावा पायलट के आसपास काफी कांग्रेसी कार्यकर्ता दिखाई दे रहे हैं लेकिन वर्तमान में उनके समर्थित विधायक और पदाधिकारी सभी गायब है।
कैबिनेट मंत्री के बेटे दे रहे साथ
आपको बताते चलें कि, पायलट के अनशन पर राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह भी साथ दे रहे है। जहां पर अनशन के दौरान मंच पर कोई भी वर्तमान कांग्रेस विधायक नहीं दिखाई दे रहा है. हालांकि कुछ उनके युवा कांग्रेस समर्थक और चुनाव लड़ने के दावेदार दिख रहे हैं। बता दें कि, निरुद्ध सिंह ने बीते दिनों ब्रिटेन दौरे के बाद लौटे राहुल गांधी पर तल्ख टिप्पणी करते हुए उन्हें झक्की और सिरफिरा तक कह दिया था। जिसके साथ ही पायलट के बगावती सुर पार्टी बदलने की ओर इशारा कर रहे है।
पढ़ें ये खबर भी-
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us