Sachin Bishnoi Arrested: सिद्धू मूसेवाला केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी, रेड कॉर्नर नोटिस जारी

मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ( Lawrence Bishnoi) का भांजा आरोपी सचिन थापन बिश्नोई को अजरबैजान (Azerbaijan) से गिरफ्तार किया गया है।

Sachin Bishnoi Arrested: सिद्धू मूसेवाला केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी, रेड कॉर्नर नोटिस जारी

Sachin Bishnoi Arrested:  इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मामले (Sidhu Moosewala Case) से बड़ा अपडेट सामने आया है जिसमें पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिसमें मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ( Lawrence Bishnoi) का भांजा आरोपी सचिन थापन बिश्नोई को अजरबैजान (Azerbaijan) से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने किया खुलासा

आपको बताते चलें कि, पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने आरोपी को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि, सचिन हत्या की साजिश को लेकर गोल्डी बराड़ के साथ लगातार फोन पर बातचीत कर रहा था, जिसे आज गिरफ्तार किया गया है। साथ ही बताया कि, आरोपी सचिन की भूमिका इस मामले में संदिग्ध थी जिसमें प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक है. ये फर्जी पासपोर्ट पर वारदात से पहले ही भारत से भाग गया था. सचिन थापन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का खास है. इस मामले में पुलिस को गोल्डी बराड़ की भी तलाश है। वहीं उस आरोपी पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ है।

इन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

आपको बताते चलें ति, पुलिस ने सिद्धू के केस में चार्जशीट भी दाखिल की है जिसमें मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई समेत जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया, सचिन थापन, अनमोल बिश्नोई, लिपिन नेहरा और गोल्डी बराड़ समेत 34 आरोपियों के खिलाफ 122 गवाहों की चार्ज दाखिल है।बता दें कि, 29 मई को अपने पैतृक गांव मूसा से करीब 10 किलोमीटर दूर मानसा (Mansa) में पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article