Sabarmati Express Fire : दरभंगा से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस में लगी आग, टला हादसा

मुंगावली। मध्य प्रदेश के अशोकनगर और Sabarmati Express Fire हिनोतिया स्टेशन के बीच हादसा आज दोपहर दरभंगा से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि 3 बोगियों में आग लगी,लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे कोई जनहानि आदि का नुकसान नहीं हुआ।
बोगियों के ब्रेक में तकनीकी दिक्कत के चलते लगी आग
जानकारी के अनुसार बोगियों के ब्रेक में तकनीकी दिक्कत के चलते आग लगी। आग की सूचना मिलते ही GRP और RPF के जवानों मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार 25 मिनट तक हिनोतिया स्टेशन साबरमती एक्सप्रेस खड़ी रही। आग पूरी तरह बूझने केे बाद और टेक्नीशियन के कहने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
Share This
0 Comments