PAK vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 270 रन पर समेटा, बाबर ने की अच्छी वापसी

SA vs PAK: कप्तान बाबर आजम सहित पाकिस्तान के अधिकतर बल्लेबाज अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए...

PAK vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 270 रन पर समेटा, बाबर ने की अच्छी वापसी

SA vs PAK: कप्तान बाबर आजम सहित पाकिस्तान के अधिकतर बल्लेबाज अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए, जिससे उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के मैच में शुक्रवार को यहां 46.4 ओवर में 270 रन पर आउट हो गई।

शम्सी ने लिए 4 विकेट    

पाकिस्तान की तरफ से सऊद शकील (52) और बाबर (50) ने अर्धशतक जमाए लेकिन उनका इसके तुरंत बाद आउट होना टीम को महंगा पड़ सकता है। उनके अलावा शादाब खान ने 43 और मोहम्मद रिजवान ने 31 रन का योगदान दिया।

दक्षिण अफ्रीका के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी ने 60 रन देकर 4 विकेट लिए। तेज गेंदबाज मार्को यानसन (43 रन देकर 3) और गेराल्ड कोएत्जी (42 रन देकर दो) ने उनका अच्छा साथ दिया।

रिजवान जीवनदान के बावजूद आउट

चेपक की धीमी पिच पर पाकिस्तान का स्कोर अच्छा माना जा सकता है लेकिन जब टीम पर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है तब बल्लेबाजों से जिम्मेदारी भरी पारियां खेलने की उम्मीद थी।

पाकिस्तान ने टॉस जीत पर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन अब्दुल्ला शफीक (09) और इमाम उल हक (12) एक बार फिर से टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे। मोहम्मद रिजवान (27 गेंद पर 31 रन) से टीम को बड़े स्कोर की उम्मीद थी। शुरू में जीवन दान मिलने के बाद वह अच्छी लय में दिख भी रहे थे।

शकील-शादाब ने पाक को दिया अच्छा स्कोर

इफ्तिखार अहमद (21) को 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया लेकिन महाराज पर लगाए गए छक्के के अलावा उनकी पारी में कुछ भी खास नहीं रहा। बाबर टूर्नामेंट में तीसरी बार अर्धशतक को शतक में नहीं बदल पाए। बाबर ने अपनी 65 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया।

पाकिस्तान अगर 250 रन के पार पहुंच पाया तो इसका श्रेय शकील और शादाब के बीच छठे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी हो जाता है। शादाब ने शम्सी और महाराज दोनों पर छक्के लगाए जबकि शकील ने अपनी पारी में सात चौके जड़े। निचले क्रम में मोहम्मद नवाज ने 24 रन का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें: 

MP Weather Update: एमपी में बदलता मौसम, होने लगा सर्दी का अहसास, जल्द शुरू होगी कड़ाके की ठंड

Detox Drinks For Acidity: एसिडिटी की समस्‍या से ना हो परेशान, ये 3 ड्र‍िंक्‍स दिलाएंगे राहत

Foods For Dry Skin In Winter: सर्दियों की डाइट में शामिल करें ये 6 सुपरफूड, रूखी त्वचा से मिलेगा छुटकारा

Impact Of Climate Change: विज्ञान मंत्रालय का शोध, भारत के ये क्षेत्र आगामी वर्षों में होंगे भीषण लू की चपेट में, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Air Travel Rules: एयरपोर्ट पर भूलकर भी न बोले ये शब्द, खानी पड़ सकती है जेल की हवा

world cup 2023, icc world cup 2023, pak vs sa, south africa vs pakistan

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article