Advertisment

S Jaishankar Pakistan Tour: पाकिस्तान जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, 15-16 अक्टूबर को SCO मीटिंग में होंगे शामिल

S Jaishankar Pakistan Tour: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान जाएंगे। 15-16 अक्टूबर को SCO मीटिंग में शामिल होंगे।

author-image
Rahul Garhwal
S Jaishankar Pakistan Tour He Will attend SCO meeting on 15 and 16 October

S Jaishankar Pakistan Tour: देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान जाएंगे। वे 15 और 16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में होने वाली SCO हेड्स ऑफ गवर्नमेंट (CHG) की बैठक में शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। ये पिछले 9 सालों में पहला मौका होगा जब भारत का कोई मंत्री पाकिस्तान जाएगा। आखिरी बार 2015 में सुषमा स्वराज पाकिस्तान गईं थीं।

Advertisment

'भारत SCO चार्टर को लेकर प्रतिबद्ध'

विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रवक्ता जायसवाल से सवाल पूछा गया कि क्या जयशंकर की यात्रा भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को सुधारने की कोशिश है। इस पर प्रवक्ता ने जवाब दिया कि भारत SCO चार्टर को लेकर प्रतिबद्ध है। विदेश मंत्री की यात्रा की यही वजह है। इसका कोई और मतलब नहीं निकालना चाहिए।

29 अगस्त को पाकिस्तान ने पीएम मोदी को दिया था न्योता

पाकिस्तान ने 29 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी को SCO मीटिंग के लिए न्योता भेजा था। पाकिस्तान की विदेश विभाग की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा था कि बैठक में शामिल होने के लिए सभी सदस्य देशों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा है।

पाकिस्तान से न्योता आने के बाद जयशंकर ने क्या कहा था ?

SCO मीटिंग के लिए पाकिस्तान से न्योता आने के बाद 30 अगस्त को एस जयशंकर ने दोनों देशों के रिश्तों पर बयान दिया था। जयशंकर का कहना था कि पाकिस्तान से बातचीत का दौर खत्म हो चुका है। हर चीज का समय होता है, हर काम अंजाम तक पहुंचता है। ​​​​जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हट चुका है, मुद्दा खत्म हो चुका है। अब हम पाकिस्तान से किसी रिश्ते पर क्यों विचार करें।

Advertisment

आखिरी बार सुषमा स्वराज ने किया था पाकिस्तान का दौरा

[caption id="attachment_674594" align="alignnone" width="796"]PM Modi In Pakistan 2015 में सरप्राइज विजिट के दौरान पीएम मोदी पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ के साथ[/caption]

पीएम मोदी 2015 में सरप्राइज विजिट पर लाहौर पहुंचे थे। उस वक्त उन्होंने पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात की थी। इसके बाद आखिरी बार दिसंबर 2015 में भारत की तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाकिस्तान गईं थीं। उनके बाद से किसी भारतीय मंत्री ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया। अब एस जयशंकर 9 साल बाद पाकिस्तान जाएंगे।

[caption id="attachment_674593" align="alignnone" width="785"]Sushma Swaraj 2015 में पाकिस्तान में तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज[/caption]

Advertisment

भारत-पाक में उरी हमले के बाद बढ़ा तनाव

2016 में चार आतंकियों ने भारतीय जवानों के रूप में उरी में भारतीय सेना के ब्रिगेड हेडक्वार्टर में प्रवेश किया था। तीन मिनट के भीतर उन्होंने कैंप पर 15 से अधिक ग्रेनेड फेंके। इस हमले में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हुए। इस हमले का जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने 28-29 सितंबर की रात PoK में सर्जिकल स्ट्राइक की। सुबह तक ऑपरेशन पूरा कर सेना वापस लौट आई। इस कार्रवाई में 38 आतंकियों को मार गिराया गया। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था।

भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं होती द्विपक्षीय सीरीज

उरी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों और उनकी फिल्मों को भी बॉयकॉट किया जाने लगा था। भारतीय क्रिकेट टीम आखिरी बार 2008 में मैच खेलने पाकिस्तान गई थी। इसके बाद से दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई। भारत-पाकिस्तान सिर्फ ICC टूर्नामेंट में आमने-सामने होते हैं। 2019 में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच कोई हाई-लेवल मीटिंग नहीं हुई।

ये खबर भी पढ़ें: MP के नए CS अनुराग जैन को सीहोर के किसान ने बांधी पगड़ी, CS से की खराब फसल का मुआवजा देने की मांग!

Advertisment

कजाकिस्तान SCO समिट में नहीं गए थे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी 3-4 जुलाई को कजाकिस्तान में हुई SCO समिट में भी नहीं गए थे। उनकी जगह विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था। भारत ने पिछले साल वर्चुअली 4 जुलाई को SCO शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी। इसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ वर्चुअली शामिल हुए थे।

ये खबर भी पढ़ें:अतिथियों का सवाल पूछने पर शिक्षा मंत्री ने मुस्कुराकर कही ये बात, दिग्विजय और कमलनाथ ने साधा निशाना

S Jaishankar Pakistan Tour hindi news S Jaishankar hindi news SCO meeting in Pakistan S Jaishankar Pakistan Tour Foreign Minister visit to Pakistan Foreign Minister Pakistan Tour S Jaishankar SCO meeting SCO meeting in Pakistan on 15-16 October एस जयशंकर का पाकिस्तान दौरा पाकिस्तान जाएंगे एस जयशंकर पाकिस्तान में SCO मीटिंग SCO मीटिंग में शामिल होंगे एस जयशंकर विदेश मंत्री का पाकिस्तान दौरा 15-16 अक्टूबर को पाकिस्तान में SCO मीटिंग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें