S Jaishankar: भारत के विदेश मंत्री इन दिनों अपने अधिकारिक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरान वो सिडनी में ठहरे हुए है। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ के साथ उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड का दौरा किया। इस दौरान उनकी वॉ का साथ क्रिकेट को लेकर लंबी बातचीत चली।
बता दें कि भारत के विदेश मंत्री जयशंकर पिछले हफ्ते ही न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के एक हफ्ते के लंबे दौरे पर भारत से रवाना हुए थे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ के साथ उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड का दौरा किया और इसके बाद सचिन की आर्ट गैलरी को भी देखा। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-क्रिकेट भारत और ऑस्ट्रेलिया को जोड़ने वाले कई बंधनों में से एक है। घूमने के लिए समय निकाला और एक जीवित किंवदंती, स्टीव वॉ से मिलें। क्रिकेट और अन्य दोनों पर भारत के लिए उनकी हार्दिक भावनाओं की सराहना की। विशेष रूप से उनके अनुभवों के ब्योरे से लिया गया
@sachin_rt
Cricket is one of the many bonds that connect India & Australia.
Took time out to visit @scg and meet a living legend,Steve Waugh.
Appreciated his warm sentiments for India,both on cricket & otherwise. Particularly taken in by the recounting of his experiences with @sachin_rt. pic.twitter.com/c9aVRLSUkv
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 11, 2022