Ruturaj Gaikwad: फिर गरजा ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला, सेमीफाइनल में लगाया शतक

Ruturaj Gaikwad: फिर गरजा ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला, सेमीफाइनल में लगाया शतक

Ruturaj Gaikwad: आईपीएल के सुपरस्टार ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी में खूब गरज रहा है। जहां पिछलें दिनों में 1 ओवर में सबसे ज्यादा 7 छक्के लगाने के साथ 220 रन बनाए थे वहीं इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के सेमीफाइलन में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए असम के खिलाफ शतक जड़ दिया।

इस वक्त महाराष्ट्र के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ रेड हॉट फॉर्म में है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि केवल पिछले 4 मैच की बात करें तो गायकवाड़ के नाम यह तीसरा शतक है। अब तक विजय हजारे ट्रॉफी में खेली 9 पारियों में गायकवाड़ ने 6 शतक के साथ-साथ एक दोहरा शतक भी जड़ दिया है। विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में असम के खिलाफ उन्होंने 168 रन महज 126 बॉल पर ठोक डाले।

चेन्नई के है टॉप परफॉर्मर

आईपीएल में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम की ओर से खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने आईपीएल में भी खूब रन बनाए है। 2021 आईपीएल के वह ऑरैंज कैप विजेता भी रह चुके हैं। जिस रेड हॉट फॉर्म में फिलहाल गायकवाड़ है उसे देखते हुए लगता है कि वह आईपीएल 2023 में उनके बल्ले से जमकर रन बरसने वाले है।

बता दें कि गायकवाड़ की घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार फॉर्म को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही उनकी एंट्री टीम इंडिया में होगी। हालांकि टीम इंडिया के लिए उनका डेब्यू पहले ही हो चुका है लेकिन अब तक उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले है। भारत के लिए गायकवाड़ ने एक वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article