रूस ने बड़े दावे के साथ अपने पहले AI पावर्ड ह्यूमनॉइड रोबोट “एल्डोल)” पेश करने की तैयारी की थी, लेकिन लॉन्चिंग से ठीक पहले ही उसकी पोल खुल गई... मंच पर एंट्री करते ही एल्डोल लड़खड़ाया और सबके सामने धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ा... ये पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और कुछ ही घंटों में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया... बताया जा रहा है कि इसी हफ्ते एल्डोल को रूस में मेगा लॉन्चिंग इवेंट के दौरान पेश किया जाना था... जैसे ही बैकग्राउंड में साउंडट्रैक चला, रोबोट स्टेज पर दो क्रू मेंबर्स के साथ एंट्री करता है... पहले कुछ कदम तक तो सब सामान्य लगता है, लेकिन अचानक ही एल्डोल लड़खड़ाने लगता है और मंच पर गिर जाता है... दर्शकों के बीच सन्नाटा छा गया... टेक टीम फौरन स्टेज पर पहुंची और रोबोट को घसीटकर वापस ले जाया गया... वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गिरने से रोबोट के कुछ पार्ट्स टूटकर अलग हो गए... लॉन्चिंग से पहले हुई ये ‘तकनीकी ठोकर’ रूस की AI इंजीनियरिंग पर सवाल खड़े कर रही है... वायरल वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं...
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
{{#pages}}
{{/pages}}
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us