Russian Team Ban in FIFA WC: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर इस साल के फीफा वर्ल्ड कप में रूस की टीम को शामिल नहीं किया जाएगा। जी हां फुटबॉल की सबसे बड़ी संस्था फीफा ने इस बार कतर में होने वाले इवेंट के लिए टीम को बाहर कर दिया।
जानें क्यों किया रूस को बाहर
आपको बताते चलें कि, इस खबर को लेकर फीफा की ओर से सामने आए बयान में कहा गया कि, ‘यूक्रेन में प्रभावित हुए लोगों के साथ हमारी एकजुटता है हम पूरी तरह से उनके साथ हैं. यूक्रेन में जल्द हालात सुधरेंगे हम यही उम्मीद करते हैं और फुटबॉल एक बार फिर लोगों में शांति और एकजुटता का कारण बनेगा’। इसके अलावा यूरोपियन फुटबॉल संघ (UEFA) ने भी रूस को बैन कर दिया है. रूसी फुटबॉल क्लबों को दुनियाभर के हर टूर्नामेंट और चैंपियनशिप में हिस्सा लेने से रोक लगा दिया गया है. वहीं रूसी कल्ब स्पोर्ट्स मॉस्को को यूरोपियन लीग से भी बाहर कर दिया गया है। यहां पर भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 के पास है. ऐसे में लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग VOOT Select और जियो Jio TV पर देखा जा सकता है।
जानें कौन सी टीम होगी हिस्सा
ग्रुप-ए: कतर, इक्वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड्स
ग्रुप-बी: इंग्लैंड, ईरान, यूएसए, वेल्स
ग्रुप-सी: अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मैक्सिको, पोलैंड
ग्रुप-डी: फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, ट्यूनिसिया
ग्रुप-ई: स्पेन, कोस्टारिका, जर्मनी, जापान
ग्रुप-एफ: बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को, क्रोएशिया
ग्रुप-जी: ब्राजील, सर्बिया, स्विटजरलैंड, कैमरून
ग्रुप-एच: पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे, कोरिया रिपब्लिक