यूक्रेन की राजधानी पर रूस का हवाई हमला: ताबड़तोड़ दागे मिसाइल और ड्रोन, कीव समेत कई शहरों को बनाया निशाना

Russia Attack On Ukraine: रूस की सेना ने यूक्रेन पर एक बार फिर हवाई हमला बोल दिया है। आज रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए गए।

Russia Attack On Ukraine

Russian Army attack Ukraine missiles drones attacks in the Kyiv Hindi News

Russia Attack On Ukraine: रूस की सेना ने यूक्रेन (Russia Attack On Ukraine) पर एक बार फिर हवाई हमला बोल दिया है। सोमवार सुबह रूस की तरफ से यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए गए हैं। यूक्रेनी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, राजधानी कीव और यूक्रेन के अन्य शहरों में 26 अगस्त की सुबह विस्फोटों की आवाज सुनी गई। रूस की तरफ से काफी बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए जामे से यह धमाके हुए हैं।

इसकी वजह से सुबह करीब 6 बजे से ठीक पहले देशभर में हवाई हमले के सायरन बजने लगे। राजधानी कीव के अलावा इसके आस पास के इलाकों में भी रूस की तरफ से हवाई हमले किए गए हैं। यूक्रेन मीडिया ने दावा कि सुबह करीब 8:30 बजे से शहर में विस्फोटक (Russia Attack On Ukraine) आवाज सुनाई दी और इशके कुछ मिनट बाद ही शहर के अन्य इलाकों में भी एक के बाद एक विस्फोट की आवाज सुनाई दे रही थी।

शहर के मेयर इहोर तेरेखोव ने जानकारी दी कि खार्किव में भी विस्फोट सुने हैं। कीव के अलावा डेसा, विन्नित्सिया, जापोरिजिया, क्रेमेनचुक, डीनिप्रो, खमेलनित्सकी, क्रोपिव्नित्सकी, क्रिवी रिह में भी हमले हुए हैं।

कई सप्ताह बाद इतना बड़ा हमला

यूक्रेनी मीडिया के अनुसार रूस का यह हमला आधी रात को शुरू हुआ था, जो कि अभी तक जारी है। उनका कहना है कि कई हफ्तों बाद रूस की ओर से इतने बड़े पैमाने पर हमला किया गया है और देश के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया जा रहा है। फिलहाल लोग अपने घरों में ही बंद हैं। साथ ही लोगों को घर से निकलने को मना किया गया है। वहीं, कई सप्ताह बाद रूस की तरफ से इतने बड़े हमले के बाद लोगों के मन में डर का माहौल बना हुआ है।

राजधानी कीव में विस्फोटों की आवाज

सेना के अनुसार, रूसी ड्रोन के काफी समूह यूक्रेन (Russia Attack On Ukraine) के पूर्वी, उत्तरी, दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों की तरफ बढ़ रहे थे। इसके बाद कई क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया गया है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि राजधानी कीव में विस्फोटों की आवाज सुनाई दे रही थी और शहर के अलग-अलग इलाकों में बिजली भी चली गई है, जिससे कई स्थानों पर बिल्कुल अंधेरा हो रखा है।

वहीं, उत्तर-पश्चिम यूक्रेन में लुत्स्क के मेयर इहोर पोलिशचुक ने कहा कि एक अपार्टमेंट ब्लॉक को नुकसान पहुंचा है। बाद में उन्होंने जानकारी दी कि हमले में एक व्यक्ति की जान भी चली गई है।

ये भी पढ़ें- MP News: BJP विधायक की बहन से SI पति ने दहेज में मांगी SUV कार, ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप; जान से मारने की दी धमकी

ये भी पढ़ें- Amit Shah On Ladakh: केंद्रीय गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, लद्दाख में बनेंगे पांच नए जिले; शाह ने कहा- सबको मिलेगा फायदा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article