कोरोना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर: रूस भारत को देगा 100 मिलियन डोज

कोरोना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर: रूस भारत को देगा 100 मिलियन डोज

कोविड वैक्सीन (Covid19) को लेकर भारत के लिए एक अच्छी खबर है। कोरोना वैक्सीन बनाने वाले दुनिया के पहले देश रूस  (Russia)  ने वैक्सीन (Corona Vaccine) को अप्रूवल मिलने के बाद भारत को 100 मिलियन खुराक देने को कहा है। रूस का कहना है कि भारत के डॉक्टर रेड्डी लैब (Dr. Reddy's Laboratories) को स्पूतनिक-V ( Sputnik-V) वैक्सीन बेचा जाएंगा।

भारत में कोरोना संंक्रमितों का आकड़ा 50 लाख के पार

भारत में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आकड़ा 50 लाख पार कर चुका है। ऐसे में रूस की तरफ से ऐसा बयान भारत के लिए काफी मायने रखता है। रूस का कहना है कि जैसे ही वैक्सीन को अप्रूवल मिलेगा वह भारत के डॉक्टर रेड्डी लैब (Dr. Reddy's Laboratories) को स्पूतनिक-V (Sputnik-V) वैक्सीन का 100 मिलियन डोज बेचेगा।

20 देश से मिला ऑर्डर

रूस के अनुसार अब तक उन्हें वैक्सीन (COVID vaccine) की एक अरब खुराक तक के लिए 20 देशों से ऑर्डर मिल चुके हैं। रूस ने आगे बताया कि लैटिन अमेरिकी, पश्चिम व दक्षिणी एशियाई देशों ने इस टीके को खरीदने में रुचि दिखाई है जिसे लेकर कई कांट्रैक्ट भी किए जा चुके हैं। रूस अब चार देशों में अपने सहयोगियों के साथ रूस हर साल इसकी 50 करोड़ खुराक बनाएगा।

फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को दिया जाएगा पहला टीका

वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि फ्रंटलाइन हेल्थ वर्करों को आगे भी कोरोना संक्रमितों के बीच रहकर काम करना है इसलिए वैक्सीन का सबसे पहला टीका फ्रंटलाइन हेल्थ वर्करों को दी जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article