Russia-Ukraine War : मप्र सरकार ने बताया अभी तक इतने छात्रों को यूक्रेन से सुरक्षित लाया गया

Russia-Ukraine War : मप्र सरकार ने बताया अभी तक इतने छात्रों को यूक्रेन से सुरक्षित लाया गया Russia-Ukraine War: MP government told that so far so many students have been brought safely from Ukraine SM

Russia-Ukraine War : मप्र सरकार ने बताया अभी तक इतने छात्रों को यूक्रेन से सुरक्षित लाया गया

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में प्रदेश के 454 छात्रों के फंसे होने की अब तक सूचना मिली है और इनमें से 304 छात्र स्वदेश पहुंच चुके हैं, जबकि शेष 150 छात्र वहां सुरक्षित हैं। यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस अपने वतन लाने के लिए केंद्र सरकार ने ‘‘ऑपरेशन गंगा’’ अभियान चलाया है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘मध्य प्रदेश के 454 लोगों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना थी, जिनमें से 304 लोगों की वापसी हो चुकी है। शेष 150 लोगों से उनके परिजन एवं पुलिस-प्रशासन के अधिकारी संपर्क में हैं और वे सभी लोग सुरक्षित हैं।’’

व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है

उन्होंने कहा कि भोपाल और रायसेन की छात्रा शिवानी और सुचि आज भारत आ रही हैं। मध्य प्रदेश के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के जिन 304 लोगों को यूक्रेन से भारत लाया गया है, वे सभी छात्र-छात्राएं हैं। मिश्रा ने कहा कि यूक्रेन से वापस आने वाले राज्य के छात्रों की मध्य प्रदेश भवन, दिल्ली में ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही उनके घर पहुंचने तक की भी व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article