Russia Ukraine War Live: पीएम मोदी करेंगे बड़ी बैठक, NSA भी रहेंगे मौजूद

Russia Ukraine War Live: पीएम मोदी करेंगे बड़ी बैठक, NSA भी रहेंगे मौजूद russia-ukraine-war-live-pm-modi-will-hold-a-big-meeting-nsa-will-also-be-present

Farm Budget: बजट में कृषि को आधुनिक और उन्नत बनाने के रास्ते: मोदी

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन जंग के बीच देश के आर्थिक हालातों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक करेंगे। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर समेत राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के तमाम अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे।

यूक्रेन के राजदूतका बयान

यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने बृहस्पतिवार को कहा कि रूस के सैन्य आक्रमण के कारण उत्पन्न संकट पर भारत के रुख को लेकर उनका देश (यूक्रेन) ‘काफी असंतुष्ट’ है । साथ ही उन्होंने स्थिति को सामान्य बनाने के लिये भारत से समर्थन मांगा । भारत में यूक्रेन के राजदूत ने कहा कि रूस के साथ भारत के विशेष संबंध हैं और स्थिति को सामान्य बनाने के लिये वह अधिक सक्रिय भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी उन कुछ गिने-चुने नेताओं में शामिल शामिल हैं जिनकी बात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सुनते हैं तथा नयी दिल्ली, मास्को के साथ इस निकटता का उपयोग स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिये कर सकता है। राजदूत ने कहा कि संकट को लेकर भारत के रुख को यूक्रेन देख रहा है और इससे ‘काफी असंतुष्ट’ है। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब एक दिन पहले ही रूसी मिशन के उप प्रमुख रोमन बाबूश्किन ने कहा कि भारत एक जिम्मेदार वैश्विक शक्ति के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और उसने वैश्विक मामलों में ‘स्वतंत्र एवं संतुलित’ रुख अख्तियार किया है ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article