Russian Missile Attack in Ukraine: इस वक्त की बड़ी रूस से सामने आ रही है जहां पर बीते दिन हुए क्रीमिया प्रायद्वीप के पुल पर धमाके से रूस बौखला गया है जिसके बाद यूक्रेन पर मिसाइल हमले किए जाने की खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि, रूस ने एक साथ यूक्रेन पर 75 मिसाइलें दागी है।
रिपोर्ट से हुई खुलासा
आपको बताते चलें कि, यूक्रेन की खुफिया एजेंसी एसबीयू (SBU) के मुख्यालय को भी रूस की ओर से निशाना बनाए जाने की रिपोर्ट कहा जा रहा है। माना जा रहा है कि, क्रीमिया पुल धमाके के बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ चलाए जा रहे स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन के ज्वाइंट ग्रुप ऑफ फोर्सेज की कमान नए जनरल सर्जेइ सुरोविकिन को सौंपी है। बता दें कि, रूस-यूक्रेन के बीच में धमाके और विवाद होने की खबरें सामने आती रहती है। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के डिप्टी हेड किरिलो टिमोशेंको ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिये लोगों से सुरक्षित ठिकानों में रुके रहने का आह्वान करते हुए कहा कि यूक्रेन में मिसाइल हमले हो रहे हैं।
यूक्रेन की राजधानी कीव में हमला
आपको बताते चलें कि, स्थानीय समयानुसार यूक्रेन की राजधानी कीव में सुबह सवा आठ बजे हमला किया गया. इसके बाद धमाके वाली जगह की ओर कई एंबुलेंस को जाते हुए देखा गया. सोमवार सुबह कीव में कम से कम पांच धमाकों की आवाज सुनाई देने की खबर है। इस हमले को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि देशभर में हुए हमलों में कई लोग मारे गए और कई घायल हुए हैं. जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी हमलों ने यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है. जेलेंस्की की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट किए एक वीडियो में शहर के कई हिस्सों में काला धुंआ उठता हुआ देखा गया।