Russia Ukraine update : भारतीय छात्रों को लेने एयर इंडिया पहुंची रोमानिया

भारतीय छात्रों को लेने एयर इंडिया पहुंची रोमानिया russia ukraine update romania arrived in air india to pick up indian students

Russia Ukraine update : भारतीय छात्रों को लेने एयर इंडिया पहुंची रोमानिया

Russia Ukraine update : रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले का आज तीसरा दिन है। हमले को लेकर रूस पर वैश्विक दबाव बनाने की तमाम कोशिशे नाकाम होती दिखाई दे रही है। वही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया गया है। रूस के राष्‍ट्रपति ने यूक्रेन की सेना को उखाड़ फेंकने की बात कहीं है। वही अमेरिका ने राष्‍ट्रपति पुतिन समेत 4 नेताओं पर बैन लगा दिया है। हालांकि इसमें भारत और चीन शामिल नहीं हुआ है। क्योंकि भारत को सबसे ज्यादा चिंता यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को अपने वतन वापस लाने की है। भारत छत्रों को लाने के लिए भरपूर प्रयास में है। भारत सरकार छात्रों को अपने वतन वापस लाने के लिए एयर इंडिया के विशेष विमानों को भेने की तैयारी कर रही है।

एयर इंडिया पहुंची रोमानिया के बुखारेस्ट

भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को घर वापस लाने के लिए एडवाइजरी जारी की है। वही आज एयर इंडिया की एक फ्लाइट रोमानिया के बुखारेस्ट पहुंच गई है। एयर इंडिया का विशेष विमान आज भारतीय छात्रों को लेकर भारत के लिए रवाना होगा। एयर इंडिया ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए 2 फ्लाइट्सों का संचालन करेगा। इस बात की जानकारी खुद एयर इंडिया ने दी है।

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति ने कहा हम झुकेंगे नहीं

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि हम झुकेंगे नहीं, हम आखिरी समय तक डंट के रूस का मुलाबला करेंगे। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका की पेशकश को खारिज करते हुए कहा है कि लड़ाई यहां है। हमे हथियारों की जरूरत है, सवारी की नहीं। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के इस बयान की तारीफ सोशल मीडिया पर खूब की जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article