Russia Ukraine update: 219 भारतीयों को लेकर रोमानिया से पहली उड़ान भरा विमान, मदद के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर

219 भारतीयों को लेकर रोमानिया से पहली उड़ान भरा विमान, मदद के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर russia-ukraine-update-first-flight-from-romania-carrying-219-indians-helpline-number-issued-for-help

Russia Ukraine update: 219 भारतीयों को लेकर रोमानिया से पहली उड़ान भरा विमान, मदद के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर

यूक्रेन में फसे भारतीयों को लेकर अच्छी खबर आ रही है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करके जानकारी दी कि यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए हमारी टीम 24 घंटे काम कर रही है। विदेश मंत्री खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं। वहीं उन्होंने बताया कि रोमानिया से 219 भारतीय नागरिकों को मुंबई के लिए पहली उड़ान भरी है। भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़कर सड़क मार्ग से पड़ोसी देश रोमानिया पहुंच रहे हैं। जहां से भारत भेजा जा रहा है।

यूक्रेन में फसे भारतीयों के लिए भारत सरकार द्वारा सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर व इमेल भी जारी किया गया है।

इसके साथ ही आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई जिसमें मंत्रिमंडल सदस्यों को यूक्रेन की स्थिति और वहां फसे भारतीयों को वापस लाने के प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई। भारतीय दूतावास ने कहा यूक्रेन में पूर्वी सेक्टर में रह रहे सभी लोग अगले आदेश तक जितना संभव हो घर के अंदर ही रहे। वहीं सभी को धैर्य रखने का भी अनुरोध है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article