अमेरिका में सरकारी विभागों और निगमों में हैकिंग के लिए संभवत: रूस जिम्मेदार: जांच एजेंसियां -

अमेरिका में सरकारी विभागों और निगमों में हैकिंग के लिए संभवत: रूस जिम्मेदार: जांच एजेंसियां

वाशिंगटन, छह जनवरी (एपी) देश की शीर्ष सुरक्षा एजेंसियों ने अमेरिका के सरकारी विभागों और निगमों में व्यापक स्तर पर हैकिंग के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराने का निवर्तमान राष्ट्रति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज करते हुए कहा है कि संभवत: रूस इसके लिए जिम्मेदार हो सकता है। साथ ही उन्होंने दिया है।

सुरक्षा एजेंसियों ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि ये हैकिंग ‘‘खुफिया सूचना एकत्रित’’ करने की मंशा से की गई हैं।

बयान में कहा गया है कि साक्ष्य अमेरिका सरकार के संचालनों को नुकसान पहुंचाने या बाधित करने के बजाय खुफियागीरी के प्रयासों की तरफ इशारा करते हैं।

एफबीआई तथा अन्य जांच एजेंसियों पर आधारित साइबर कार्यसमूह की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘यह एक गंभीर मामला है जिसे सुधारने लिए निरंतर और समर्पित प्रयास की आवश्यकता होगी।’’

हैकिंग का यह मामला देश में अब तक की सबसे खराब साइबर जासूसी का मामला है जहां हैकर्स पिछले सात महीने से सरकारी एजेंसियों, रक्षा ठेकेदारों और दूर संचार कंपनियों के क्रिया-कलापों पर निगाह रख रहे थे।

एपी शोभना शाहिद

शाहिद

शाहिद

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password