रूस ने अमेरिका के दो राजनयिकों को किया निष्कासित, सात दिनों के भीतर देश छोड़ने का दिया आदेश

मॉस्को। रूस के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को दो अमेरिकी राजनयिकों को सात दिनों के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया।

रूस ने अमेरिका के दो राजनयिकों को किया निष्कासित, सात दिनों के भीतर देश छोड़ने का दिया आदेश

मॉस्को। रूस के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को दो अमेरिकी राजनयिकों को सात दिनों के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया। इन राजनयिकों पर अवैध गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है।

अमेरिकी राजनयिकों पर रूस का आरोप

रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि रूस में अमेरिकी दूतावास के अधिकारी जेफरी सिलिन और डेविड बर्नस्टीन अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पूर्व कर्मचारी के साथ संपर्क में रहे, जिसे इस साल की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था।

पूर्व कर्मचारी पर यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई और संबंधित मुद्दों के बारे में अमेरिकी राजनयिकों के लिए जानकारी इकट्ठा करने का आरोप था। रूस में अमेरिकी राजदूत लिन ट्रेसी को गुरुवार को मंत्रालय में तलब किया गया। उन्हें सिलिन तथा बर्नस्टीन को निष्कासित किए जाने की सूचना दी गयी।

अमेरिका ने की रूसी कदम की आलोचना

मॉस्को में अमेरिकी दूतावास ने बयान में कहा कि अमेरिकी सरकार 'उचित जवाब' देगी। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने वाशिंगटन में कहा कि रूस ने राजनयिक जुड़ाव के बजाय टकराव को चुना है। हम उनके कार्यों का उचित जवाब देंगे।

स्लोवाकिया का रूसी राजनयिक के खिलाफ कार्रवाई

इस बीच स्लोवाकिया ने गुरुवार को कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय संधियों का उल्लंघन करने को लेकर देश की राजधानी ब्रातिस्लावा में रूसी दूतावास के एक राजनयिक को निष्कासित कर रहा है। उसने उल्लंघन की कोई जानकारी नहीं दी। स्लोवाकिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि राजनयिक को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 

Property Rights: दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पिता की हो जाए मौत तो तलाकशुदा बेटी को नहीं मिलेगा प्रॉपर्टी में हिस्सा

Weather Update Today: उत्‍तराखंड से मध्‍य प्रदेश तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Chardham Yatra 2023: डीलक्स ट्रेन से 186 यात्री चारधाम के लिए रवाना, पढ़ें पूरी खबर

Congress: ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव का बहिष्कार करेगी कांग्रेस, इस तारीख को होना है मतदान

MP Weather Update: भोपाल में झमाझम बारिश जारी, इंदौर-नर्मदापुरम संभाग सहित 39 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article