Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे कमजोर, 88.44 रुपये पर बंद, अमेरिका के टैरिफ का असर

Rupee Vs Dollar: भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 33 पैसे कमजोर हो गया। 88.44 रुपये पर बंद हुआ।

Rupee Vs Dollar rupee hits lowest level hindi news

हाइलाइट्स

  • रुपया डॉलर के मुकाबले 33 पैसे कमजोर
  • रुपया 88.44 रुपये पर बंद
  • गिरावट रोकने के लिए RBI ने दिया दखल 

Dollar Vs Rupee: भारतीय रुपया अमेरिका के डॉलर के मुकाबले 33 पैसे कमजोर हो गया। रुपया 88.44 रुपये पर बंद हुआ। इंट्रा डे में रुपया ने रिकॉर्ड निचले स्तर 88.46 रुपये को छुआ। भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में रुपये की गिरावट को रोकने के लिए दखल दिया है। मार्केट के एक्सपर्ट्स मानते हैं कि RBI वोलैटिलिटी को कम करने के लिए डॉलर बेच सकता है।

दूसरी एशियाई करंसी में मामूली गिरावट

11 सितंबर को कई एशियाई करंसी में मामूली गिरावट आई है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व अगले हफ्ते ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। जापानी येन 0.30 प्रतिशत, दक्षिण कोरियाई वॉन 0.32 प्रतिशत, सिंगापुर डॉलर 0.16 प्रतिशत और फिलीपीन पेसो 0.13 प्रतिशत गिरा है।

rupees down

अमेरिका के टैरिफ ने पहुंचाया नुकसान

हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैक्स लगाया है। इसका असर सीधे रुपया पर पड़ रहा है। रुपया कमजोर होता जा रहा है।

Trumps Tariff

भारत में GST में कटौती

अमेरिका ने एक ओर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। वहीं दूसरी ओर भारत सरकार ने निर्यातकों को समर्थन देने और घरेलू खपत को बढ़ावा देने के लिए GST में कटौती की है। भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ के मुद्दे के सुलझने का इंतजार है।

मुद्रा बाजार में बिगड़ रहा मांग-आपूर्ति संतुलन

निर्यातक ऑर्डर प्रवाह को लेकर अनिश्चितता का सामना कर रहे हैं। वहीं आयातकों को ज्यादा आक्रामक तरीके से हेजिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इससे मुद्रा बाजार में मांग-आपूर्ति संतुलन बिगड़ रहा है। रुपये में गिरावट की गति को कम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने बार-बार हस्तक्षेप किया है। बाजार सहभागियों का कहना है कि केंद्रीय बैंक बाजार में सक्रिय रहा है। बैंकरों का कहना है कि हस्तक्षेप का उद्देश्य किसी विशेष स्तर को बनाए रखना नहीं है, बल्कि गिरावट को स्थिर रखकर कंपनियों और निवेशकों की बेचैनी दूर करना है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

RBI Loan Mobile Phones Lock: कर्जदारों पर सख्ती! RBI लाने जा रहा नया नियम, लोन नहीं चुकाया तो दूर से लॉक हो जाएगा फोन

RBI Allow Lenders Lock Loan Mobile Phones: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) अब ऐसे नए नियम पर काम कर रहा है, जिससे कर्ज नहीं चुकाने वाले उधारकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। इस प्रस्तावित नियम के तहत, अगर कोई व्यक्ति लोन की किस्त समय पर नहीं भरता है, तो कर्जदाता कंपनी उसका मोबाइल फोन दूर से ही लॉक कर पाएगी। हालांकि, इस कदम से उपभोक्ता अधिकारों को लेकर बड़ी बहस छिड़ सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article