शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे मजबूत

भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) घरेलू शेयर बाजार के सकारात्मक रुख और अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी के चलते रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सात पैसे मजबूत होकर 73.10 के स्तर पर आ गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.11 पर खुला और बढ़त के साथ 73.10 पर आ गया, जो पिछले बंद के मुकाबले सात पैसे की बढ़ोतरी दर्शाता है।

रुपया मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 73.17 पर बंद हुआ था।

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत गिरकर 90.37 के स्तर पर आ गया।

कारोबारी गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक के खुले बाजार के संचालन का इंतजार भी करेंगे। आरबीआई गुरुवार को 100 अरब रुपये का एकमुश्त ओएमओ आयोजित करेगा।

कारोबारियों ने बताया कि निवेशकों का ध्यान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के उद्घाटन समारोह पर भी होगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article