रुपया शुरुआती कारोबार में 13 पैसे की बढ़त के साथ 73.12 प्रति डॉलर पर

मुंबई, 13 जनवरी (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों में भारी लिवाली और विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी से बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 13 पैसे की बढ़त के साथ 73.12 प्रति डॉलर पर खुला।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.16 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद और मजबूत हुआ। बाद में यह पिछले बंद की तुलना में 13 पैसे की बढ़त के साथ 73.12 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था।
मंगलवार को रुपया 73.25 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत टूटकर 89.98 पर आ गया।
भाषा अजय अजय
अजय