Rupee Price Down: आज फिर डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ रूपया, जानें कितने पर कर रहा रैंक !

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ 79.80 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Rupee Price Down: आज फिर डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ रूपया, जानें कितने पर कर रहा रैंक !

मुंबई। Rupee Price Down घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ 79.80 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

जानें कितने पर खुला रूपया

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.80 पर खुला और दिन में कारोबार के दौरान यह 79.80 रुपये से 79.91 के दायरे में ऊपर-नीचे होने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले दो पैसे की हानि के साथ 79.80 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपये का पिछला बंद भाव 79.78 प्रति डॉलर था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 109.64 पर पहुंच गया।

क्रूड वायदा में गिरावट

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 3.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.82 डॉलर प्रति बैरल के भाव रह गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 48.99 अंक की हानि के साथ 59,196.99 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 811.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article