मुंबई। Rupee Doller Price Down सीमित कारोबार के दौरान रुपया मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले सात पैसे की गिरावट के साथ 82.37 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। शुरूआती कारोबार में रुपये में तेजी थी, लेकिन वह बरकरार नहीं रह पायी। अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.21 पर खुला। कारोबार के दौरान 82.02 के उच्च स्तर और 82.37 के निचले स्तर को छुआ।
कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव 82.30 प्रति डॉलर के मुकाबले सात पैसे की गिरावट के साथ 82.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत बढ़कर 112.24 हो गया। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.27 प्रतिशत घटकर 91.37 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशल सर्विसेज के विदेशीमुद्रा एवं सर्राफा विश्लेषक, गौरांग सोमैय्या ने कहा कि पिछले कुछ सत्रों से रुपये में एक सीमित दायरे में घट बढ़ हो रही है।इसके अलावा, बीएसई सेंसेक्स 549.62 अंक की तेजी के साथ 58,960.60 अंक पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली का सिलसिला जारी है। उन्होंने सोमवार को 372.03 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की थी।