Rewa News: बेजुबानों का सहारा बनी रूपा, अपने घर को ही बना दिया जानवरों का केयर सेंटर

जिस समाज में लोग आमतौर पर एक दूसरे की मदद से कतराते हैं उसी समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो खुद से ज्यादा बेजुबान जानवरों की परवाह करते हैं।

Rewa News: बेजुबानों का सहारा बनी रूपा, अपने घर को ही बना दिया जानवरों का केयर सेंटर

रीवा। जिस समाज में लोग आमतौर पर एक दूसरे की मदद से कतराते हैं और अपने काम से काम रखते हैं। उसी समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो खुद से ज्यादा बेजुबान जानवरों की परवाह करते हैं। हम बात कर रहे हैं। रीवा के शारदापुरम की जहां की रहने वाली रूपा को बेजुबान जानवरों से बेहद लगाव है।

घर को बना दिया केयर सेंटर

रूपा ने अपने घर को ही बेसहारा जानवरों का केयर सेंटर बना दिया है। रूपा घायल और बेसहारा पशुओं को घर लेकर आती है। उनकी सेवा और इलाज करती हैं। इस काम में उनके पति भी उनकी मदद करते हैं। रूपा ने इनकी देखरेख के लिए कुछ लोगों को नौकरी पर भी रखा हुआ है।

रुपा की सराहनीय पहल

रीवा के शारदा पुरम की रहने वाली रूपा इस काम को अपने पैतृक घर में वर्षों से करती आ रही हैं। मानवता का बड़ा सबक़ देनें वाली रूपा से मिलने जब बंसल न्यूज की टीम उनके घर पहुँची तो वहाँ सैकड़ों की तादात में घायल कराहते बेजुबान गाय, कुत्ते और बिल्लियों का शिद्दत से इलाज होते देख मन सुकून से भर गया और काम के प्रति उनकी लगन देख तो सल्युट करने का मन हुआ।

ये भी पढ़ें: 

Lexus: लेक्सस पुरानी कारों के बाजार में उतरने को तैयार, 2025 तक भारत में पेश करेगी पहला इलेक्ट्रिक वाहन

IND vs WI: विराट कोहली से मिलकर रो पड़ी विंडीज खिलाड़ी की मां, देखिए वीडियो

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, अमरनाथ यात्रा के लिए 3,000 से अधिक श्रद्धालुओं का नया जत्था रवाना

Rajasthan News: राजस्थान के इस जिले में पिछले पोर्नोग्राफी के सबसे ज्यादा मामले दर्ज, पढ़ें विस्तार से पूरा खबर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article