Run Bhopal Run 2022: कोरोना के दो साल बाद रन भोपाल रन का महाआगाज ! हजारों भोपालवासियों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा, देखें वीडियो-तस्वीरे

Run Bhopal Run 2022: कोरोना के दो साल बाद रन भोपाल रन का महाआगाज ! हजारों भोपालवासियों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा, देखें वीडियो-तस्वीरे

भोपाल। Run Bhopal Run 2022:  राजधानी वासी जहां पर सेहत के प्रति जागरूक रहते है वहीं पर समय-समय पर स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए एक्टविटिज में हिस्सा भी लेते है। इस बीच ही आज 4 दिसंबर को सबसे बड़े इवेंट रन भोपाल रन का आयोजन किया गया जहां पर सुबह 5 बजे से ही टीटी नगर स्टेडियम में प्रतिभागियों का आना शुरू हो गया था । सुबह 6 बजे से शुरू हुई दौड़ 8 बजे बाद तक चली, जिसमें युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक ने शामिल होकर आयोजन को सफल बनाया।

5 -10 किलोमीटर की दौड़ का रहा आयोजन

जानकारी के मुताबिक प्रथम दौड़ 10 किमी की हुई  जो सुबह साढ़े बजे से टीटी नगर स्टेडियम से प्रारम्भ हुई, जो मेन गेट, कम्युनिटी हॉल पोस्ट ऑफिस, रंगमहल, पलाश होटल, बाणगंगा चौराहा, पॉलिटेक्निक कॉलेज चौराहा, किलोल पार्क तिराहा, रेतघाट से होते हुए कर्बला पंप हाउस पहुंचकर यू-टर्न लेकर रेतघाट, किलोल पार्क, पॉलिटेक्निक चौराहा, बाणगंगा, रोशनपुरा चौराहा, रंगमहल चौराहा, थाना टीटी नगर चौराहा होकर टीटी नगर स्टेडियम पर समाप्त हुई।

देखें वीडियो

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-04-at-11.19.16.mp4"][/video]

[video width="352" height="640" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-04-at-10.41.49.mp4"][/video]

वहीं, दूसरी दौड़ 5 किमी की होगी। जो सुबह 7 बजे से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से प्रारम्भ हुई, जो मेन गेट, कम्युनिटी हॉल पोस्ट ऑफिस, रंगमहल, पलाश होटल, बाणगंगा चौराहा, पॉलिटेक्निक कॉलेज चौराहा, किलोल पार्क तिराहा पहुंचकर यू-टर्न लेकर किलोल पार्क, पॉलिटेक्निक चौराहा, बाणगंगा, रोशनपुरा चौराहा, रंगमहल चौराहा, थाना टीटी नगर चौराहा होकर टीटी नगर स्टेडियम पर समाप्त होगी।

करीब 5 हजार युवाओं ने लिया हिस्सा

रविवार सुबह टीटी नगर स्टेडियम में करीब 5 हजार से अधिक युवा रन भोपाल रन में शामिल हुए, इस दौरान रोशनपुरा से पॉलीटेक्निक चौराहा, रेतघाट, वीआईअपी रोड आदि पर भारी वाहनों की आवाजाही पूर्णत: प्रतिबंधित कर दी गई थी, युवा सबसे पहले म्युजिक की धुन पर थिरके, इसके बाद एक साथ दौड़ते हुए निकले तो लोग देखते रह गए।

देखें तस्वीरें 

publive-image

publive-imagepublive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article