भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की तलाक की खबरें इन दिनों social media पर काफी तेजी से चल रही है रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का जल्द ही तलाक हो सकता है. दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर भी अनफॉलो कर दिया है. इसके अलावा चहल ही तरफ से इंस्टाग्राम पर वाइफ धनश्री के साथ photos भी डिलीट कर दी गई हैं. अब तलाक की खबरों के बीच चहल ने एक पोस्ट शेयर की, जो तेजी से वायरल हो रही है. photo के कैप्शन में Cryptic नोट लिखा था- ‘तुम्हारी निगेटिविटी से मुझे ताकत मिलती है।’ लोग पोस्ट को धनश्री वर्मा के साथ डिवोर्स से जोड़कर देख रहे हैं। एक फैन ने चहल की इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि एक और तलाक होने वाला है। वही धनश्री वर्मा ने भले युजवेंद्र चहल को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है, मगर उन्होंने क्रिकेटर के साथ अपनी पुरानी photos नहीं हटाईं है। दोनों में से अभी तक किसी ने तलाक की अफवाहों परcommentनहीं किया है
कानपुर में गैंगस्टर ने बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में गर्लफ्रेंड को घुमाया, पुलिस ने फिर क्या किया ?
कानपुर में गैंगस्टर ने बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में गर्लफ्रेंड को घुमाया, पुलिस ने फिर क्या किया ? गैंगस्टर...