Bigg Boss 14: रुबीना दिलैक ने जीती ट्रॉफी, इनाम में मिले 36 लाख रुपये

रुबीना दिलैक ने जीती ट्रॉफी, इनाम में मिले 36 लाख रुपये, Rubina Dilaik wins trophy of Bigg Boss 14

Bigg Boss 14: रुबीना दिलैक ने जीती ट्रॉफी, इनाम में मिले 36 लाख रुपये

मुंबई। (भाषा) दर्शकों के अटकलों (Bigg Boss 14) को सच साबित करते हुए आख‍िरकार बिग बॉस ने अपने शो के 14वें विनर का नाम घोष‍ित कर दिया है टीवी अभिनेत्री रुबिना दिलैक ने गायक राहुल वैद्य को पछाड़कर रियलिटी शो ' बिग बॉस' का 14वां सीजन जीत लिया है। दिलैक ने 'छोटी बहू' और 'शक्ति- अस्तित्व के एहसास की' में काम किया है।

कार्यक्रम के मेज़बान अभिनेता सलमान खान ने मुंबई के फिल्मसिटी में कार्यक्रम के सेट पर विजेता का ऐलान किया। दिलैक (33) अपने अभिनेता-पति अभिनव शुक्ला के साथ कार्यक्रम (Bigg Boss 14) में दिखाए जाने वाले घर में गई थी। वह अक्टूबर में इस कार्यक्रम की शुरुआत से ही दर्शकों की पसंद रहीं। दिलैक और वैद्य के अलावा अंतिम दौर में पहुंचने वालों में अभिनेत्री निक्की तम्बोली, अली गोनी और राखी सावंत थीं। तम्बोली तीसरे स्थान पर रहीं जबकि गोनी चौथे स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article