रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने जीता ‘पति पत्नी और पंगा’, घर ले गए सिल्वर लड्डुओं वाली ट्रॉफी

टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ अपने पहले सीजन के ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म हो चुका है। तीन महीने तक चली प्यार, तकरार और टास्क की इस दिलचस्प रेस में, आखिर में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की जोड़ी ने बाजी मार ली है। उन्होंने फिनाले के कड़े मुकाबले में टीवी की मशहूर जोड़ियों में से एक, गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी को हरा दिया। ‘बॉस लेडी’ रुबीना और अभिनव को ‘सर्वगुण संपन्न जोड़ी’ का टाइटल मिला, जबकि गुरमीत-देबीना शो के फर्स्ट रनर-अप रहे. ये जीत रुबीना-अभिनव के लिए बेहद खास है, क्योंकि इनका साथ में जीता हुआ ये पहला रियलिटी शो है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article