Advertisment

आरटीओ में शुरू हुई नई सुविधा: वाहन मालिक घर बैठे अपडेट कर सकेंगे मोबाइल नंबर, जानिए कैसे

RTO New Rule: अगर आपको अपनी गाड़ी ट्रांसफर करनी है, लेकिन आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर चेंज हो गया है। वेबसाइट vahan 4.0 पर जाना होगा।

author-image
Kushagra valuskar
आरटीओ में शुरू हुई नई सुविधा: वाहन मालिक घर बैठे अपडेट कर सकेंगे मोबाइल नंबर, जानिए कैसे

RTO New Rule: अगर आपको अपनी गाड़ी ट्रांसफर करनी है, लेकिन आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर चेंज हो गया है। ऐसे में आपको पहले नया नंबर दर्ज कराना होता है। इसके लिए लंबा इंतजार भी करना पड़ता है। लोगों को होने वाली तकलीफ को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय परिवहन विभाग ने नई सुविधा शुरू की है। अब वाहन चालक मोबाइल नंबर आसानी से अपडेट कर पाएंगे।

Advertisment

इसके लिए केंद्रीय परिवहन विभाग की वेबसाइट Vahan 4.0 पर जाना होगा। यहां सिटीजन सर्विस विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद दिए गए ऑप्शन में अपनी गाड़ी की जानकारी भरनी है। यहां आधार कार्ड की जानकारी और पुराना मोबाइल नंबर बदल सकते हैं।

नाम में अंतर है तो RTO जाना पड़ेगा

  • यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदल गया है।
  • आधार और रजिस्ट्रेशन कार्ड में दर्ज जानकारी में अंतर है।
  • ऐसे में मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए आरटीओ जाना होगा।
  • इसके लिए पोर्टल पर अप्लाई कर उसका प्रिंट और कोई भी पहचान पत्र लेकर जाना होगा।
  • आरटीओ में मोबाइल नंबर अपडेट कर दिया जाएगा।
  • वाहन ट्रांसफर और ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए आवेदक के मोबाइल नंबर पर OTP आता है।
  • मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने पर ओटीपी नहीं आता है। ऐसे में लोगों के काम रूक जाते हैं।

कैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करें गाड़ी की आरसी

गाड़ी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को ट्रांसफर करना मुश्किल होता है। इसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आरसी ट्रांसफर कर सकते हैं। अगर आप अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपके पास जरूरी डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए।

Advertisment

इसके अलावा फॉर्म 29 और फॉर्म 30 भरकर रखना होगा। साथ ही प्रदूषण कंट्रोल का सर्टिफिकेट और इंश्योरेंस पॉलिसी की कॉपी लगेगी। इसके अलावा गाड़ी खरीदने और बेचने वाले का एड्रेस प्रूफ, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ेगी।

कैसे होगा ऑनलाइन आवेदन

  • आरसी ट्रांसफर के लिए परिवहन पोर्टल पर जाना होगा।
  • यहां गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर प्रोसीड पर क्लिक करना है।
  • अब बेसिक सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अपनी गाड़ी के चेसिस नंबर के आखिरी पांच अंक दर्ज करने होंगे।
  • इसके बाद वैलिडेट रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसी नंबर के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • ओटीपी सबमिट करने के बाद ट्रांसफर ऑफ ऑनरशिप का ऑप्शन चुनना है।
  • अब अपने बीमा से जुड़ी जानकारी अपडेट करनी होगी और शुल्क का भगतान करना होगा।
  • अब मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
  • यह प्रोसेस होने के बाद आपको एक रसीद मिलेगी।
  • सभी वेरिफिकेशन होने के बाद आरटीओ नई आरसी जारी करता है।
bhopal news MP news rto news Transport Department vahan portal vehicle license how to update mobile number
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें