New Corona Guidelines: एक राज्य से दूसरे राज्य जाने में RT-PCR टेस्ट जरूरी नहीं, जानिए क्या हैं कोरोना पर नई गाइडलाइन

नई दिल्ली। (भाषा)देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नए केस कम हो रहे हैं। इस वजह से केंद्र सरकार ने नियमों में छूट देना शुरू कर दिया है। सरकार ने मंगलवार को टेस्टिंग से जुड़ी शर्तों में कुछ बदलाव किए। देश में 24 घंटे के दौरान उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 30,016 की कमी आई है, जिसके बाद मरीजों की संख्या मंगलवार को घट कर 37,15,221 हो गई है।
COVID19 | Rapid Antigen Tests (RATs) to be allowed at all government and private health facilities, no accreditation required. Home-based testing solutions being explored: ICMR DG Dr. Balram Bhargava pic.twitter.com/o1TvHsk8HJ
— ANI (@ANI) May 11, 2021
RT-PCR टेस्ट शर्तों में बदलाव
स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा है कि अब एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए RTPCR टेस्ट कराना जरूरी नहीं है। इतना ही नहीं अगर कोई मरीज अस्पताल से रिकवर होकर डिस्चार्ज हो रहा है तो भी RTPCR टेस्ट करवाने जरूरत नहीं होगी। यानी की अस्पताल से डिस्चार्ज होने के लिए RTPCR टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं होगी।
COVID19 | The national positivity rate is around 21%: ICMR DG Dr. Balram Bhargava pic.twitter.com/fXImJhYN9e
— ANI (@ANI) May 11, 2021
देश में 16.16 प्रतिशत का इलाज चालू
61 दिनों में पहली बार ऐसा हुआ है कि संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या नए संक्रमितों की संख्या से अधिक रही । देश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों में से 16.16 प्रतिशत का फिलहाल इलाज चल रहा है। मंत्रालय के अनुसार कुल उपचाराधीन रोगियों में से 81.68 प्रतिशत रोगी कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीगढ़, हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश में हैं।
COVID19 | More than 1 lakh active cases in 13 states, 50,000 to 1 lakh active cases in 6 states and less than 50,000 active cases in 17 states: Ministry of Health pic.twitter.com/pKL9WSI4sl
— ANI (@ANI) May 11, 2021
महाराष्ट्र और यूपी समेत 18 राज्यों में केस घटे
मंत्रालय ने कहा कि देश में उपचाराधीन रोगियों में से 24.44 प्रतिशत रोगी बेंगलुरू शहर, पुणे, दिल्ली, एर्नाकुलम, नागपुर, अहमदाबाद, त्रिशूर, जयपुर, कोझीकोड़ और मुंबई में हैं। मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के 3,29,942 मामले सामने आए हैं, जो कुल नए मामलों का 69.88 प्रतिशत हैं।
Madhya Pradesh, Uttarakhand, Jharkhand, Telangana, Chandigarh, Ladakh, Daman and Diu, Lakshadweep and Andaman & Nicobar Islands showing continuous decrease in daily new COVID19 cases: Ministry of Health pic.twitter.com/yEWvygL1TZ
— ANI (@ANI) May 11, 2021
कर्नाटक में सबसे अधिक केस
कर्नाटक में एक दिन में सबसे अधिक 39,305 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में 37,236 और तमिलनाडु में 28,978 मामले सामने आए। भारत में 24 घंटे के दौरान 3,56,082 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,90,27,304 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से उबरने के 72.28 प्रतिशत नए मामले 10 राज्यों से सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है। 24 घंटे के दौरान कुल 3,876 रोगियों की मौत हुई ।