Corona Update: कोरोना संक्रमण पर काबू करने उतरी आरएसएस की टीम, घर-घर जाकर की स्क्रीनिंग, घर पर ही बता रहे इलाज…

भोपाल। प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने कहर तबाही मचाई है। हजारों लोग काल के गाल में समा चुके हैं। वहीं रोजाना 10 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं कोरोना की तीसरी लहर की भी चेतावनी मिल रही है। ऐसे में सरकार समेत पूरा प्रशासन कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के हरसंभव प्रयास में जुटी है। अब कोरोना रोकथाम के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भी मैदान में उतर आया है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में संघ का ने कोरोना काल में सेवा कार्य शुरू कर दिया है। संघ की टीम द्वारा घर-घर जाकर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके साथ ही कोरोना मरीजों के रेपिड टेस्ट किए जा रहे हैं।
आरएसएस के स्वयंसेवकों ने भोपाल के रायसेन रोड स्थित सिद्धार्थ लेक सिटी कॉलोनी में कोरोना अभियान चलाया है। यहां दो दिनों तक लागतार चलाकर दो दिन तक लोगों की स्क्रीनिंग और कोरोना टेस्टिंग की गई है। संघ की टीम द्वारा यहां 60 से ज्यादा लोगों का टेस्ट किया गया है। इनमें से 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी मरीजों को तत्काल प्रभाव से डॉक्टर्स द्वारा उचित इलाज दिया गया। इसके साथ लोगों को कोरोना नियमों का पालन और कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए गए हैं।
संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जुटा प्रशासन
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार समेत पूरा प्रशासन जुट गया है। वहीं प्रदेश में तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए तैयारियां जोरों पर हैं। रविवार शाम को सीएम शिवराज सिंह ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 1000 बिस्तरों वाला माधव सेवा केंद्र क्वारेंटाइन सेंटर का उद्घाटन किया है। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 1000 बिस्तरों वाला माधव सेवा केंद्र क्वारेंटाइन सेंटर शुरू हो चुका है। इसका उद्घाटन सीएम शिवराज सिंह द्वारा किया जा चुका है।
उद्घाटन के मौके पर धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे। राजधानी के लाल परेड ग्राउंड पर बनाया गया यह कोविड सेंटर भाजपा की जिला इकाई और सामाजिक संगठनों के सहयोग से बनाया गया है। यहां कोरोना के सामान्य लक्षण वाले मरीजों को भर्ती किया जाएगा। इसके साथ ही यहां भर्ती किसी मरीज की स्थिति बिगड़ती है तो उसके लिए ऑक्सीन कंस्ट्रेटर की व्यवस्था भी की गई है। यहां मरीजों के इलाज के लिए सरकार द्वारा पैरामेडिकल स्टाफ भी ड्यूटी पर लगाया गया है। इस सेंटर में मरीजों के इलाज के लिए उच्चस्तर की व्यवस्थाएं की गईं हैं।