'केशव कुंज' में RSS के कार्यालय की नई बिल्डिंग बनकर तैयार, अंदर से कैसा दिखता है ?

RSS New Building: RSS के दिल्ली कार्यालय 'केशव कुंज' की नई बिल्डिंग बनकर तैयार हुई है। संघ 1962 से यहां काम कर रहा है।

RSS के दिल्ली कार्यालय 'केशव कुंज' की नई बिल्डिंग बनकर तैयार हुई है। संघ 1962 से यहां काम कर रहा है। नया कंस्ट्रक्शन 2018 में शुरू हुआ था, जो 8 साल बाद पूरा होने को है। 3.75 एकड़ में फैले 150 करोड़ की लागत से बनाए गए नए दफ्तर में 12 मंजिला वाले 3 टावर- साधना, प्रेरणा और अर्चना हैं। इनमें 300 कमरे-ऑफिस हैं। दावा है कि यह रकम 75 हजार लोगों ने दान दी थी।

https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/rss-office-new-building.mp4

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article