RSS CHIEF: भोजन को लेकर मोहन भागवत ने दिया बड़ा बयान, कहा- लोग गलत खाना खा रहे

RSS CHIEF: भोजन को लेकर मोहन भागवत ने दिया बड़ा बयान, कहा- लोग गलत खाना खा रहे

RSS CHIEF: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) अक्सर अपने विचार प्रकट करते रहते है। इसी बीच उन्होंने खानपान को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, मोहन भागवत नागपुर में एक कार्यक्रम में सम्मलित हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि गलत खाना खाकर लोग गलत राह पर जाते हैं, इसलिए मांस-मछली वाला 'तामसी' खाना नहीं खाना चाहिए।

क्या कहा मोहन भागवत ने

बता दें कि नागपुर में अपने संबोधन के दौरान Rss Chief मोहन भागवत ने कहा, 'कहा जाता है कि यदि आप गलत खाना खाते हैं तो आप गलत राह पर चले जाएंगे। इसलिए हमें 'तामसी खाना' नहीं खाना चाहिए। हमारे यहां गैर शाकाहारी लोग 'सावन' और सप्ताह के कुछ दिनों में नॉनवेज खाना नहीं खाते हैं। मांस-मछली खाने में ऐसे ही अनुशासन का पालन करने की जरूरत है। इसके बाद ही आपका दिमाग केंद्रित और संतुलित रहेगा और देश को आगे बढ़ाने के काम में जुटेगा।'

https://twitter.com/AHindinews/status/1575487652681633801?s=20&t=C6MXKJ5klRGi3uNr59uUEQ

इसके साथ ही उन्होंने भारत को परिभाषित करते हुए कहा कि भारत के हर व्यक्ति में जो भारत की आत्मा काम करती है वो हमको बनना है। भारत का एक मन, भारत की एक बुद्धि और भारत की एक आत्मा है, भारत का आत्मस्वरूप सत्य है। भारत बना ही सत्य के साक्षात्कार से है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article