भोपाल: संघ प्रमुख मोहन भागवत की सलाह, ‘विरोधियों को साथ लेकर चलना हमारा मकसद’, ‘जो हमारे विचारों से सहमत नहीं साथ उन्हें लेकर चलें’. विद्या भारती के अभ्यास वर्ग में बोले भागवत, हमारा मूल मकसद समाज कल्याण: भागवत, ‘सब मैं हूं..मुझ मैं सब है विचारधारा से आगे बढ़ना होगा’.